महराजगंज के फरेंदा मिनी स्टेडियम में 2829 दिसम्बर 2025 का समापन 4:00 बजे किया गया ‘मेरा युवा भारत’ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेलकूद की भावना जागृत करना और स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता के प्रमुख परिणामों में, बालक वर्ग की वॉलीबॉल स्पर्धा में फरेंदा खुर्द की टीम विजेता बनी, जबकि उदितपुर की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मथुरानगर की टीम ने छितही खुर्द को हराकर जीत हासिल की। लंबी कूद में सुशांत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, सागर द्वितीय और श्रीकेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हृदेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर महेश यादव, रविंद्र कुमार, मनोज, पप्पू, मनीष कुमार, अनिल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ‘मेरा युवा भारत’ अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता ने युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान की। सुरेंद्र सिंह ने समापन पर कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण खेल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। उपस्थितजनों ने युवा मंत्रालय के इस प्रयास की सराहना की, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
फरेंदा मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न: महराजगंज में ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच – Pharenda News
महराजगंज के फरेंदा मिनी स्टेडियम में 2829 दिसम्बर 2025 का समापन 4:00 बजे किया गया ‘मेरा युवा भारत’ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेलकूद की भावना जागृत करना और स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता के प्रमुख परिणामों में, बालक वर्ग की वॉलीबॉल स्पर्धा में फरेंदा खुर्द की टीम विजेता बनी, जबकि उदितपुर की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मथुरानगर की टीम ने छितही खुर्द को हराकर जीत हासिल की। लंबी कूद में सुशांत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, सागर द्वितीय और श्रीकेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हृदेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर महेश यादव, रविंद्र कुमार, मनोज, पप्पू, मनीष कुमार, अनिल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ‘मेरा युवा भारत’ अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता ने युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान की। सुरेंद्र सिंह ने समापन पर कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण खेल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। उपस्थितजनों ने युवा मंत्रालय के इस प्रयास की सराहना की, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।












