बसपा मण्डलीय बैठक में संगठन मजबूत करने का संकल्प:बस्ती में आगामी पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर पर तैयारी

5
Advertisement

बस्ती में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मण्डलीय बैठक सोमवार को औराइन होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य मण्डल प्रभारी सुधीर कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, पदाधिकारियों की सक्रियता बढ़ाने और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक करते हुए मुख्य मण्डल प्रभारी और पूर्व सांसद डॉ. बलराम ने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय होने का आह्वान किया। उन्होंने 9 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शित एकजुटता का उल्लेख करते हुए कहा कि उसी ऊर्जा के साथ अब बूथ स्तर पर जुटने की आवश्यकता है। डॉ. बलराम ने जोर दिया कि संगठन की मजबूती ही आगामी चुनावों में सफलता की कुंजी होगी। अध्यक्षीय संबोधन में सुधीर कुमार भारती ने कहा कि बसपा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया। भारती ने संगठनात्मक अनुशासन, मतदाता संपर्क और सामाजिक समरसता पर विशेष बल दिया। बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी। इस दौरान बैठक में केके गौतम, संजय धूसिया, कल्पनाथ बाबू, सुरेश चौहान, राम सूरत चौधरी, लवकुश पटेल, सीताराम शास्त्री, भगवानदास, लालचंद निषाद, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, राजकुमार आर्या, जे.पी. गौतम, अलीम अहमद, आशुतोष सिंह, दीपक कुमार, महेन्द्र कुमार, डॉ. राम जियावन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का समापन संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को तेज करने के संकल्प के साथ हुआ।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में शौच गई महिला से दुष्कर्म का आरोप:नगर थाना क्षेत्र के गांव में बीती रात हुई घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement