बहुआर बाजार में बिजली राहत कैंप का आयोजन: ₹2 लाख बकाया जमा, 40 उपभोक्ताओं को लाभ – Bahuar(Nichlaul) News

3
Advertisement

महाराजगंज जिले के निचलौल विद्युत उपकेंद्र के बढ़या फीडर द्वारा सोमवार को सीमावर्ती गांव बहुआर बाजार में एक बिजली राहत कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान किया, जिससे लगभग ₹2 लाख की वसूली हुई। यह कैंप सरकार की एकमुश्त समाधान योजना के तहत आयोजित किया गया था। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर ब्याज और अधिभार में 100% तक की छूट दी जा रही है, साथ ही मूलधन पर भी रियायतें उपलब्ध हैं। इससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिली है, विशेषकर बड़े बकायेदारों के लिए यह योजना फायदेमंद साबित हो रही है। उपभोक्ताओं को बिल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, क्योंकि मौके पर ही समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है। बिल का भुगतान एकमुश्त या मासिक किस्तों में भी किया जा सकता है। यह कैंप जूनियर जेई श्याम सुंदर की अगुवाई में लगाया गया था। शिविर में उपभोक्ताओं की बिल संशोधन संबंधी समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया गया। टीम ने गांव का भ्रमण कर बिजली चोरी करने वालों की जांच की और अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से भुगतान की अपील की। सरकार द्वारा चलाई जा रही छूट योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गई। इस अवसर पर विभाग के उमेश, आकाश, श्याम चरण, शमशाद, शशि भूषण तिवारी, विजय कुमार, प्रताप, सुभाष, रमेश, राजेंद्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: हुजूरपुर ब्लॉक की लौकाही पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Huzoorpur(Bahraich) News
Advertisement