दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की गिलौला पंचायत के प्रधान पंकज चौधरी प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
नमस्कार।
आपके दिए गए वक्तव्य को मैंने सुस्पष्ट, प्रभावी और औपचारिक रूप में संवार दिया है, ताकि इसे आप जनता के संदेश, प्रेस बयान या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में उपयोग कर सकें:
—
जनता के नाम संदेश
मैं पंकज चौधरी,
प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत औरैया निधान
विकास खंड गिलौला।
मैं आप सभी ग्रामवासियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि ग्राम पंचायत औरैया निधान में मेरे द्वारा नाला, नाली, आरसीसी रोड, खड़ंजा, आरआरसी सेंटर, विद्यालयों में इंटरलॉकिंग कार्य तथा विद्यालय के उच्चीकरण जैसे अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। इन सभी कार्यों में शासन द्वारा प्राप्त सरकारी धन का उपयोग पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ सही स्थान पर कराया गया है।
मेरा निरंतर प्रयास यही रहा है कि ग्राम पंचायत का विकास हर स्तर पर हो और हर नागरिक को उसका लाभ मिले। मैंने सदैव जनता की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य माना है। यदि मेरी पंचायत के किसी भी व्यक्ति ने कभी किसी समस्या को लेकर मुझे रात 12 बजे भी फोन किया है, तो मैं उस समय भी मौके पर उपस्थित होकर समाधान का प्रयास करता रहा हूँ।
आज मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी ग्राम पंचायत की जनता मेरे इस सेवा भाव और विकास कार्यों को समझती है और आगे भी अपना सहयोग एवं समर्थन देती रहेगी। जनता की यह एकता और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
आप सभी का स्नेह, विश्वास और सहयोग सदैव बना रहे—यही मेरी कामना है।
धन्यवाद।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































