सरायखास में दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल शुरू:पहले दिन दिल्ली, पंजाब, जम्मू और नेपाल के पहलवानों ने लिया हिस्सा

9
Advertisement

रेहरा बाजार के सरायखास गांव में सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ हो गया। पहले दिन दिल्ली, पंजाब, जम्मू और नेपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया। दंगल का उद्घाटन उतरौला विधायक के बेटे शशांक वर्मा ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति और मिट्टी से जुड़ी एक अनमोल विरासत है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इनसे न केवल छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है। पहले दिन के मुख्य मुकाबलों में नेपाल के राजू थापा ने देहरादून के मोनू पहलवान को पटखनी दी। वहीं, अयोध्या के बाबा ज्ञानेंद्र दास ने पंजाब के सोनू पहलवान को हराया। जम्मू से आए फैजल गनी ने चंबल के जितेंद्र को पराजित कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। गोरखपुर के गोविंद ने कानपुर के मानसिंह को शिकस्त दी, जबकि कलियर शरीफ के नवाब पहलवान ने भी मानसिंह को हराया। कुछ मुकाबले इतने संघर्षपूर्ण रहे कि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने तक उनका कोई फैसला नहीं हो सका। दिल्ली के अशोक पहलवान और पंजाब के बग्गा पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसी तरह, हरिद्वार के राहुल पांडेय और पंजाब के सोनू पहलवान का मुकाबला भी बराबरी पर समाप्त हुआ। ग्राम प्रधान सरायखास गंगाराम वर्मा और चंद्रहास सिंह के संयोजन में आयोजित इस दंगल को सफल बनाने में श्यामजी वर्मा, सुशील वर्मा, संदीप वर्मा, फूल चंद्र कुमार, मैनुद्दीन चौधरी, खुर्शीद मलिक, भोला वर्मा, राधेश्याम वर्मा और अकबाल मलिक का विशेष योगदान रहा। इस राष्ट्रीय स्तर के दंगल को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में खेल प्रेमी जुटे।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी पुलिस ने दुकानदारों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक: सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने, पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने की हिदायत दी - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement