बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस का चेकिंग अभियान: संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच जारी – Chaugorwa(Nanpara) News

2
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा पर सोमवार शाम करीब 6:00 बजे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने सघन गस्त और चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान चौकी संथालिया पुलिस द्वारा संचालित किया गया। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार गस्त बढ़ा दी गई है। इस दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। चौकी संथालिया पुलिस ने इंडो-नेपाल से सटे गुलरिया और गंगापुर जैसे गांवों में पैदल गस्त भी की। सीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चौकी प्रभारी संथालिया शैलेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीमा क्षेत्र में मौजूद लोगों से संवाद कर उन्हें सतर्क रहने की अपील भी की।
यहां भी पढ़े:  फरेंदा पहुंचे केंद्रीय मंत्री: पूर्व विधायक ने किया स्वागत, ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ वंचितों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया - Pharenda News
Advertisement