श्रावस्ती में अनाज से लदी एक डीसीएम पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के विकासखण्ड सिरसिया ग्राम सभा सिटकहवा के अंतर्गत बन्ठिहवा गांव में हुई। हादसा बन्ठिहवा चौराहे से बकवा जाने वाले मार्ग पर हुआ। घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बन्ठिहवा गांव निवासी पुल्लूर ने सड़क पर निर्माण सामग्री (गिट्टी-मौरंग) गिरा दी थी। सड़क पर ढेर लगे होने के कारण रास्ता संकरा हो गया था, जिससे अनाज से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। डीसीएम में कुल तीन लोग सवार थे। घायलों की पहचान सुनील कुमार पुत्र ननकऊ प्रसाद निवासी बौरिहवा, राम मूरत पुत्र मालिक राम निवासी कौवापुर और नीम राज पुत्र मालिक राम निवासी कौवापुर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क से इस निर्माण सामग्री को तत्काल हटवाया जाए। ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो और लोगों को आवागमन में असुविधा न हो









































