महराजगंज में ₹1.85 लाख की ठगी का आरोप: बिजली बिल भुगतान के नाम पर मीटर रीडर ने की धोखाधड़ी – Sekhui(Nichlaul) News

6
Advertisement

चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मनीष यादव ने भिटौली थाने में बांसपार नूतन निवासी सोनू यादव पर बिजली बिल भुगतान के नाम पर ₹1.85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में बताया है कि सोनू यादव ने खुद को विद्युत विभाग का मीटर रीडर बताया था। उसने एकमुश्त समाधान योजना के तहत मनीष यादव से छह महीने पहले अपने और अपने साथियों के खातों में ₹1.35 लाख और ₹50,000 नकद, कुल ₹1.85 लाख लिए थे। मनीष यादव के अनुसार, पैसा लेने के बाद भी सोनू यादव ने लंबे समय तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। जब बिल जमा नहीं हुआ, तो मनीष यादव ने जुलाई माह में भिटौली थाने में एक शिकायत पत्र दिया। शिकायत पत्र देने के एक सप्ताह बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई थी। इसमें तय हुआ था कि सोनू यादव एक महीने के भीतर बिजली बिल का भुगतान कर रसीद उपलब्ध करा देगा। हालांकि, आरोपी ने न तो बिल का भुगतान किया और न ही शिकायतकर्ता की धनराशि वापस की। मनीष यादव का आरोप है कि जब उन्होंने सोनू यादव से अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगा और उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सोनू यादव और अन्य संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement