बलरामपुर में 7 बच्चों की मां लापता:पति ने रिश्तेदार पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया

7
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदारगढ़ से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। सात बच्चों की मां यह महिला 19 दिसंबर से अपने घर से गायब है। महिला के पति काशी राम ने अपनी पत्नी की तलाश के लिए कोतवाली देहात पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से गुहार लगाई है। उन्होंने थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़ित पति ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली है कि उनके ही घर पर रहने वाला एक रिश्तेदार महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबंध में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि पति की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
यहां भी पढ़े:  पयागपुर में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में संघर्ष: लाठी-डंडे चले, एक गिरफ्तार - Sohriyawan(Payagpur) News
Advertisement