आदर्श नगर पंचायत भारतभारी में इन दिनों पड़ रही ठिठुरन भरी भीषण ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान में आई भारी गिरावट के कारण शाम ढलते ही नगर के बाजार और चौराहे सूने पड़ जाते हैं। आम दिनों में देर रात तक गुलजार रहने वाला मोतीगंज चौराहा अब शाम 7-8 बजे के बाद लगभग खाली नजर आता है। रविवार रात करीब 8 बजे भी यहां गिने-चुने लोग ही दिखाई दिए, जबकि सामान्यतः इस समय तक काफी चहल-पहल रहती है। ठंड के प्रकोप के चलते लोग केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस वर्ष तापमान पिछले साल की तुलना में काफी नीचे गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिससे सर्द हवाओं का असर और भी बढ़ गया है। ठंड के कारण आवागमन में भी कमी आई है, जिससे दुपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। सोनू, कल्लू, रोशन, लालमन का कहना है कि शाम होते ही दुकानदार भी जल्दी दुकानें बंद करने को मजबूर हो रहे हैं। इस ठंड से खासकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है। लोगों ने नगर पंचायत से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राजन गुप्ता ने बताया कि ठंड को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अलाव की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई प्रमुख स्थानों पर अभी भी अलाव की कमी महसूस की जा रही है।
पारा गिरने से ठंड में आई तेजी:भारत भारी में शाम होते ही सूना हो जाता है मोतीगंज चौराहा
आदर्श नगर पंचायत भारतभारी में इन दिनों पड़ रही ठिठुरन भरी भीषण ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान में आई भारी गिरावट के कारण शाम ढलते ही नगर के बाजार और चौराहे सूने पड़ जाते हैं। आम दिनों में देर रात तक गुलजार रहने वाला मोतीगंज चौराहा अब शाम 7-8 बजे के बाद लगभग खाली नजर आता है। रविवार रात करीब 8 बजे भी यहां गिने-चुने लोग ही दिखाई दिए, जबकि सामान्यतः इस समय तक काफी चहल-पहल रहती है। ठंड के प्रकोप के चलते लोग केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस वर्ष तापमान पिछले साल की तुलना में काफी नीचे गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिससे सर्द हवाओं का असर और भी बढ़ गया है। ठंड के कारण आवागमन में भी कमी आई है, जिससे दुपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। सोनू, कल्लू, रोशन, लालमन का कहना है कि शाम होते ही दुकानदार भी जल्दी दुकानें बंद करने को मजबूर हो रहे हैं। इस ठंड से खासकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है। लोगों ने नगर पंचायत से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राजन गुप्ता ने बताया कि ठंड को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अलाव की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई प्रमुख स्थानों पर अभी भी अलाव की कमी महसूस की जा रही है।









































