बलरामपुर में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित:पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

8
Advertisement

बलरामपुर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार को सदर विधायक पलटूराम के कैंप कार्यालय में हुआ। लोकसभा के पूर्व संयोजक शंकर दयाल पांडेय इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि शंकर दयाल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि बलरामपुर अटल जी की कर्मभूमि रही है। यहां की जनता ने उन्हें पहली बार लोकसभा भेजकर देश की राजनीति को नई दिशा दी थी। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण, सुशासन, राष्ट्रहित और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने जैसे अटल जी के ऐतिहासिक निर्णयों को उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। पांडेय ने कार्यकर्ताओं से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सदर विधायक पलटूराम ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और जनसेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने तथा पात्र नागरिकों के छूटे नाम नई सूची में जोड़ने का कार्य पूरी गंभीरता और ईमानदारी से करने पर जोर दिया, ताकि लोकतंत्र और अधिक सशक्त हो सके।
यहां भी पढ़े:  शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक को मारी:सोनहा-भानपुर मार्ग पर दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
Advertisement