बांग्लादेश में राजूपाल की हत्या के विरोध में नगर पंचायत रुपईडीहा में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें कस्बे के सैकड़ों हिंदुओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शन के दौरान “मो. यूनुस होश में आओ”, “यूनुस सरकार मुर्दाबाद”, “बांग्लादेश मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने राजूपाल के हत्यारों को फांसी देने और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की मांग की। उन्होंने “जात-पात की करो बिदाई, हिंदू-हिंदू भाई” जैसे एकता के नारे भी लगाए। जुलूस की शुरुआत हनुमानगढ़ी मंदिर से हुई। यह एसएसबी चेक पोस्ट से होते हुए स्टेशन रोड, रामलीला चौराहा और चकिया रोड तक पहुंचा, जहां मशालें जलाई गईं। जुलूस पीपल चौराहा पर समाप्त हुआ, जहां मो. यूनुस का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा उमाशंकरं वैश्य विवेक शुक्ला, डॉ. संत कुमार शर्मा, रतन अग्रवाल सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति और नागरिक उपस्थित रहे।
बांग्लादेश में हुई हत्या पर विरोध प्रदर्शन: रुपईडीहा में पुतला फूंका, न्याय की मांग – Sahjana(Nanpara) News
बांग्लादेश में राजूपाल की हत्या के विरोध में नगर पंचायत रुपईडीहा में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें कस्बे के सैकड़ों हिंदुओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शन के दौरान “मो. यूनुस होश में आओ”, “यूनुस सरकार मुर्दाबाद”, “बांग्लादेश मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने राजूपाल के हत्यारों को फांसी देने और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की मांग की। उन्होंने “जात-पात की करो बिदाई, हिंदू-हिंदू भाई” जैसे एकता के नारे भी लगाए। जुलूस की शुरुआत हनुमानगढ़ी मंदिर से हुई। यह एसएसबी चेक पोस्ट से होते हुए स्टेशन रोड, रामलीला चौराहा और चकिया रोड तक पहुंचा, जहां मशालें जलाई गईं। जुलूस पीपल चौराहा पर समाप्त हुआ, जहां मो. यूनुस का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा उमाशंकरं वैश्य विवेक शुक्ला, डॉ. संत कुमार शर्मा, रतन अग्रवाल सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति और नागरिक उपस्थित रहे।







































