बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन:बेलौहा बाजार में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला दहन

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बेलौहा बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू समाज के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर आक्रोश व्यक्त किया और पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आरएसएस के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार गंभीर चिंता का विषय हैं। आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने और भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर आरएसएस के मोहित श्रीवास्तव, राजेंद्र पांडे, महेंद्र पांडे, दिनेश पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद की ओर से डॉ. अरविंद सिंह और पंडित शैलेश मणि त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होकर पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने का आह्वान किया। बाबा लोकेश्वर नाथ मंदिर के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, मंदिर प्रबंधक रामविलास मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता और शिवशंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक तथा हिंदू समाज के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खेसरहा थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे। पुलिस की सतर्कता के कारण पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रदर्शन का समापन “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ।
यहां भी पढ़े:  जालिमनगर चौकी इंचार्ज सड़क हादसे में घायल: ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा, अस्पताल में इलाज जारी - Urra(Motipur) News
Advertisement