सोनवा में 1056 लीटर अवैध शराब नष्ट की:104 मामलों से जुड़ी कच्ची शराब का निस्तारण

4
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत सोनवा थाने में बड़ी कार्रवाई की है। 29 दिसंबर 2025 को 104 अभियोगों से संबंधित कुल 1056 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। श्रावस्ती के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) त्वरित न्यायालय/न्यायिक मजिस्ट्रेट के 18 नवंबर 2025 के आदेश के अनुपालन में यह निस्तारण किया गया। नष्ट की गई 1056 लीटर अवैध कच्ची शराब को मालखाने से निकालकर जिलाधिकारी श्रावस्ती, श्री अश्वनी कुमार पांडेय के आदेश पर गठित समिति के समक्ष नियमानुसार विनष्ट किया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की निरंतर और सख्त कार्रवाई को प्रदर्शित करती है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में क्रिसमस पर उमड़ी भीड़:चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, दुकानों पर दिखी रौनक
Advertisement