प्रधान जी के दावे-वादे:उतरौला ब्लॉक की माहिली पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के उतरौला ब्लॉक की माहिली पंचायत के प्रधान शादाब अहमद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं शादाब असलम, ग्राम प्रधान महिली। मेरे द्वारा जब से गाँव की प्रधान पद संभाली गई, तब से अनेक विकास कार्य कराए गए। इसमें मुख्य रूप से अभी मेरे द्वारा जो तेलीडीह में मुख्य सड़क पर जल निकासी की समस्या थी, वह चार सौ मीटर पाइप डालकर एक नाली बनाई गई, जिससे उस समस्या का समाधान हुआ। उसके बाद, छत्तकडीह में गाँव के चारों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य मेरे द्वारा कराया गया। महिली में तमाम सड़कों पर इंटरलॉकिंग सड़कें बनाई गईं। उसके बाद चरकहवाकडीह में इंटरलॉकिंग का कार्य। अभी जल्द ही चयकडीह में गाँव के चारों तरफ खड़ंजा लगाया गया। मेरे द्वारा जो काम पिछले पंद्रह-बीस वर्षों में नहीं हुए थे, वे सारे काम पूरे कर लिए गए। कुछेक काम ही शेष बचे होंगे, बाकी शेष प्रमुख कार्य मेरे द्वारा पूरे कर लिए गए। पिछले तीन टर्म से मुझे जनता मौका दे रही है और मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा हूँ। अगर आगे जनता ने दोबारा मौका दिया तो और जो काम छूटे हैं और अपने भरसक प्रयास से जितना भी जनता के लिए लाभकारी कार्य करना संभव होगा, वह मैं करूँगा।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को दबोचा:कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, घटना के बाद से चल रहा था फरार
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement