भिनगा में गल्ला लदी पिकअप पलटी:सड़क पर गिट्टी-मौरंग से हादसा, दो घायल

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक गल्ला लदी पिकअप पलट गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, हालांकि बड़ा नुकसान टल गया। यह घटना बन्ठिहवा गांव से चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर रात करीब आठ बजे हुई। बौरिहवा गांव निवासी ननकऊ प्रसाद अपनी पिकअप से क्षेत्र से गल्ला खरीदकर बहराइच मंडी ले जा रहे थे। वाहन में तीन से चार लोग सवार थे। बन्ठिहवा गांव के पास सड़क पर बिखरी गिट्टी और मौरंग के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इसके चलते पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में वाहन में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आईं। पिकअप चालक राम मूरत यादव (निवासी कौव्वापुर) ने बताया कि सड़क पर मौरंग बिखरी थी और एक तरफ गड्ढा था जो मौरंग से भरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया। चालक ने बताया कि आगे की पहिये तो गड्ढे से निकल गई, लेकिन पीछे की पहिये जाते ही वाहन असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को पास के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, जो बाद में सामान्य हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गिट्टी और मौरंग बिखरे होने के कारण आए दिन ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने और भविष्य में बड़े हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की नानपारा देहाती पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Balha(Bahraich) News
Advertisement