प्रधान जी के दावे-वादे: मिहिपुरवा ब्लॉक की गौरा पिपरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के मिहिपुरवा ब्लॉक की गौरा पिपरा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि शिवेंद्र प्रताप सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम गौरापिपरा, विकासखंड मिहीपुरवा, बहराइच। मेरी ग्राम सभा में 3400 मतदाताओं की ग्राम सभा है। जब मैं चुनाव लड़ा था, तो मेरा मुख्य मुद्दा विकास था। विकास के तौर पर, मैंने अपनी ग्राम सभा में लगभग 35 से 40 इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, 20 से 25 खड़ंजे का निर्माण, 10-12 नालियों का निर्माण, और विद्यालयों के अंदर कायाकल्प तथा विद्यालयों में टाइलीकरण का काम कराया है, जो जनहित में है। आगे भविष्य में, अभी जो कार्यकाल बचा है, इसमें भी अपनी ग्राम सभा में विकास कार्य मेरे यहां अनवरत चल रहा है और चलता रहेगा। धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  सकरा रास्ता बना ग्रामीणों के लिए परेशानी:श्रावस्ती के निरहा ग्राम सभा में आवागमन बाधित
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement