बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बौद्ध मंदिर पड़िया के पास बीती रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा। पुलिस के अनुसार, यह घटना देर रात करीब दो बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रेलर का चालक अपने वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक (एसआई) लालबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूसरे वाहन की मदद से फंसे हुए चालक को बाहर निकलवाया और 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल भिजवाया। अमेठी से धान लेकर सोनौली बॉर्डर जा रहा ट्रेलर यूपी 53 एफटी 2367, जिसे जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी अजय कुमार पुत्र मुकुट यादव चला रहे थे, बौद्ध मंदिर पड़िया खास के पास पहुंचा था। तभी रूधौली से बस्ती की तरफ आ रही दूसरी ट्रेलर एनएल 01 एसी 2926 से उसकी जोरदार भिड़न्त हो गई। इस हादसे में अजय कुमार अपने ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारण बस्ती-बांसी मार्ग पर घंटों तक यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया। एसआई लालबहादुर सिंह और चौकी प्रभारी जमदाशाही अजय कुमार पाण्डेय ने कड़ाके की ठंड के बावजूद कड़ी मशक्कत कर जाम को हटवाया और यातायात सामान्य कराया।









































