ITPL सीजन-3 का खिताब ए कंस्ट्रक्शन ने जीता:फाइनल में लाइट हॉस्पिटल को 30 रन से हराया

3
Advertisement

इटवा तहसील प्रीमियर लीग (ITPL) सीजन-3 का फाइनल मुकाबला ए कंस्ट्रक्शन टीम ने जीत लिया है। इटवा में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मैच में ए कंस्ट्रक्शन ने लाइट हॉस्पिटल को 30 रन से हराया। फाइनल मुकाबले में ए कंस्ट्रक्शन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 115 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में लाइट हॉस्पिटल की टीम ए कंस्ट्रक्शन की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दबाव में आ गई और केवल 84 रन ही बना सकी। ए कंस्ट्रक्शन की ओर से अनुराग साहनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। गेंदबाजी में जुबैर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। अमजद ने भी टीम के लिए 17 रन का योगदान दिया। लाइट हॉस्पिटल की ओर से फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक 26 रन बनाए गए। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लाइट हॉस्पिटल के खिलाड़ी शफ्फी को आईटीपीएल सीजन-3 का ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया। शफ्फी ने टूर्नामेंट के दौरान 73 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी हासिल किए। मैच के समापन पर विजेता टीम ए कंस्ट्रक्शन को 25,000 रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम लाइट हॉस्पिटल को 12,000 रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी मिली। फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। आयोजक निहाल चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में दहेज हत्या दोषी को 10 साल की सजा:5 साल पहले दहेज प्रताड़ना से हुई थी विवाहिता की मौत
Advertisement