विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडा स्थित कुंडा सोसाइटी में रात के अंधेरे में यूरिया बेचे जाने का मामला सामने आया है। एक ओर जहां किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वहीं समिति के सचिव द्वारा कथित तौर पर रात में यूरिया बेची जा रही है। किसानों का आरोप है कि उन्हें समय पर यूरिया नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जब इस बारे में एडीओ कोऑपरेटिव ज्ञान प्रकाश से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने फोन काट दिया। अधिकारियों की यह अनदेखी किसानों की परेशानी को और बढ़ा रही है। किसानों को चिंता है कि यदि उन्हें समय पर यूरिया नहीं मिली, तो वे अपनी फसलों में उर्वरक का छिड़काव नहीं कर पाएंगे, जिससे उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।












