दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक की रामनगर पंचायत के प्रधान सर्वदानन्द मिश्र से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। जनपद महराजगंज के विकास खंड फरेन्दा, ग्राम सभा बड़हरा देवी चरण का प्रधान हूं । हम अपने कार्यकाल में आवास की नई लिस्ट तो अभी गया है, आवास तो इस वर्ष का आया नहीं, लेकिन पुराना आवास लोगों को मिला है। स्कूल का मरम्मत करवाया है, नाली बनवाई गयी है, इंटरलॉकिंग भी करवाया है, आरसीसी रोड भी करवाया है। मनरेगा पार्क निर्माण करवाया है और जो भी गाँव की समस्या है, उसको लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं। पात्र लोगो शौचालय दिया गया । वृद्धा , विधवा , विकलांग पेन्शन दिलाने का काम किया गया । राशनकार्ड जाबकार्ड बनाने का काम करवाया गया है। ग्रामसभा बड़ा है परिसीमन में कुछ गाँव नये जुड़े है कुछ सड़के अभी काम के लिए शेष है जिनका प्रस्ताव भेजा गया स्वीकृति बजट आने पर तैयार कर दिया जाएगा हमने अपने कार्यकाल में ग्रामसभा में विकास से जुड़े सभी का कराये है। स्कूल आंगनवाड़ी मरम्मत रंगाई पुताई किया गया है। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: फरेंदा ब्लॉक की रामनगर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Pharenda News
दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक की रामनगर पंचायत के प्रधान सर्वदानन्द मिश्र से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। जनपद महराजगंज के विकास खंड फरेन्दा, ग्राम सभा बड़हरा देवी चरण का प्रधान हूं । हम अपने कार्यकाल में आवास की नई लिस्ट तो अभी गया है, आवास तो इस वर्ष का आया नहीं, लेकिन पुराना आवास लोगों को मिला है। स्कूल का मरम्मत करवाया है, नाली बनवाई गयी है, इंटरलॉकिंग भी करवाया है, आरसीसी रोड भी करवाया है। मनरेगा पार्क निर्माण करवाया है और जो भी गाँव की समस्या है, उसको लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं। पात्र लोगो शौचालय दिया गया । वृद्धा , विधवा , विकलांग पेन्शन दिलाने का काम किया गया । राशनकार्ड जाबकार्ड बनाने का काम करवाया गया है। ग्रामसभा बड़ा है परिसीमन में कुछ गाँव नये जुड़े है कुछ सड़के अभी काम के लिए शेष है जिनका प्रस्ताव भेजा गया स्वीकृति बजट आने पर तैयार कर दिया जाएगा हमने अपने कार्यकाल में ग्रामसभा में विकास से जुड़े सभी का कराये है। स्कूल आंगनवाड़ी मरम्मत रंगाई पुताई किया गया है। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं












