Home उत्तर प्रदेश बलरामपुर में बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक:3.78 लाख बच्चों...

बलरामपुर में बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक:3.78 लाख बच्चों को कुपोषण से बचाने का अभियान शुरू

9

बलरामपुर जनपद में बच्चों को कुपोषण और विभिन्न संक्रमण रोगों से बचाने के लिए विटामिन ए अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 3,78,872 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लक्षित बच्चों में 09 से 12 माह आयु वर्ग के 41,554 बच्चे, 01 से 02 वर्ष आयु वर्ग के 78,505 बच्चे और 02 से 05 वर्ष आयु वर्ग के 2,58,813 बच्चे शामिल हैं। अभियान के दौरान, सभी पात्र बच्चों को निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर विटामिन ए का सिरप दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विटामिन ए की नियमित खुराक बच्चों को रतौंधी, कुपोषण और विभिन्न संक्रमण रोगों से बचाती है। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है। यह अभियान पूरी गंभीरता और सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र बच्चा लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ. जावेद अख्तर, बीपीएम मिथलेश वर्मा, बीसीपीएम जय प्रकाश पाण्डेय और डीएमसी शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर नजदीकी टीकाकरण सत्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ले जाकर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलवाएं, ताकि जनपद का भविष्य स्वस्थ और सशक्त बन सके।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू:अयोध्या विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com