बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बसिया गांव में शराब पिलाने से इनकार करने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसका सिर फट गया। हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी नहीं बख्शा। घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह घटना 24 दिसंबर की रात करीब नौ बजे हुई। बसिया गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि उनका भतीजा संजय निषाद गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। वहां मौजूद एक युवक ने संजय पर शराब पीने का दबाव बनाया। संजय के शराब पीने से साफ इनकार करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। देखते ही देखते उसके अन्य साथी भी वहां आ गए और संजय को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि संजय के सिर में गहरी चोट आई और वह फट गया। उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। शोर सुनकर जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद घायल संजय को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सोमवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।












