अलीगढ़वां-बर्डपुर मार्ग को फोरलेन में बदलने की तैयारी है। इस परियोजना के कारण अलीगढ़वां कस्बे में एक बार फिर तोड़फोड़ की आशंका है। इसके विरोध में सोमवार को कस्बे के व्यापारियों ने सांसद जगदंबिका पाल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने सांसद से मांग की है कि कस्बे में दोबारा तोड़फोड़ न की जाए और सड़क को यथावत रखा जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि कस्बे के भीतर सड़क की चौड़ाई बाहरी मानचित्र से 10 फीट कम की जाए। सांसद जगदंबिका पाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जनहित को ध्यान में रखकर ही कार्य किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कसौधन, अलीगढ़वां अध्यक्ष अशोक वर्मा, राजकमल जायसवाल, दूधनाथ कसौधन, चंद्रभान कसौधन, अजीत कुमार, राजकुमार, दीपक, राम औतार, सरफुद्दीन, महेश कुमार, ओबैदुर्रहमान, मो. इसहाक, जगदीश वर्मा, जगरनाथ, मिठाई लाल और ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।
अलीगढ़वां-बर्डपुर मार्ग बनेगा फोरलेन:व्यापारी तोड़फोड़ के विरोध में सांसद को ज्ञापन सौंपा, चौड़ाई कम करने की मांग
अलीगढ़वां-बर्डपुर मार्ग को फोरलेन में बदलने की तैयारी है। इस परियोजना के कारण अलीगढ़वां कस्बे में एक बार फिर तोड़फोड़ की आशंका है। इसके विरोध में सोमवार को कस्बे के व्यापारियों ने सांसद जगदंबिका पाल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने सांसद से मांग की है कि कस्बे में दोबारा तोड़फोड़ न की जाए और सड़क को यथावत रखा जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि कस्बे के भीतर सड़क की चौड़ाई बाहरी मानचित्र से 10 फीट कम की जाए। सांसद जगदंबिका पाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जनहित को ध्यान में रखकर ही कार्य किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कसौधन, अलीगढ़वां अध्यक्ष अशोक वर्मा, राजकमल जायसवाल, दूधनाथ कसौधन, चंद्रभान कसौधन, अजीत कुमार, राजकुमार, दीपक, राम औतार, सरफुद्दीन, महेश कुमार, ओबैदुर्रहमान, मो. इसहाक, जगदीश वर्मा, जगरनाथ, मिठाई लाल और ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।









































