ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल:कटरा पेट्रोल पंप के पास हादसा, जिला अस्पताल रेफर

8
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान बलरामपुर जनपद के लालिया थाना क्षेत्र के जोगिया कला निवासी 50 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार अपनी बाइक से किसी काम से इकौना की ओर जा रहे थे। कटरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही इकौना से बलरामपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रोहित कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों और परिजनों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल रोहित कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।

यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: धानी ब्लॉक की कानापार पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Dhani(Maharajganj) News
Advertisement