धर्मौली में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का विरोध: ग्रामीणों की आपत्ति पर बीडीओ ने किया निरीक्षण – Thuthibari(Nichlaul) News

4
Advertisement

ठूठीबारी के धर्मौली गांव में प्रस्तावित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद सोमवार को निचलौल विकास खंड की बीडीओ शमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी आपत्तियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने 23 दिसंबर को उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता और बीडीओ शमा सिंह को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने छठ पूजा घाट, काली माता मंदिर और कब्रिस्तान के बीच कूड़ा घर के निर्माण पर कड़ा विरोध जताया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है और भविष्य में छठ पूजा जैसे आयोजनों में बाधा उत्पन्न कर सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि ग्राम सभा क्षेत्र में पर्याप्त खाली भूमि उपलब्ध है। इसके बावजूद वर्तमान ग्राम प्रधान अजीत कुमार उर्फ अजय कुमार द्वारा धार्मिक स्थलों के बीच इस यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि गांव के समीप पहले से निर्मित आरसीसी सेंटर भवन के आसपास कूड़ा घर बनाया जाए, जिससे धार्मिक स्थल सुरक्षित रहेंगे। ग्रामीणों ने दुर्गंध, गंदगी और संभावित प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने निर्माण कार्य को तत्काल रोकने और यूनिट को आरसीसी सेंटर के निकट स्थानांतरित करने की मांग की। निरीक्षण के समय दुर्गा प्रसाद गुप्त, सचिंद्र सिंह, विनोद कुमार मद्धेशिया, सुरेश मद्धेशिया, अंकुर मद्धेशिया, राहुल मद्धेशिया, दीनानाथ मद्धेशिया, अनिल कुमार मद्धेशिया, नरसिंह यादव, इसरावती देवी, विंदा देवी, दुगावती देवी, मंशा देवी, रीना देवी, ज्योति देवी, सावित्री, राधिका देवी और कैलाशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। एडीओ पंचायत विनय पांडेय, सेक्रेटरी पिंटू मद्धेशिया, ग्राम प्रधान अजीत उर्फ अजय कुमार, अवधेश मद्धेशिया और वेद प्रकाश पांडेय भी मौके पर मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बच्चों ने वार्षिकोत्सव समारोह में दर्शकों का मन मोहा:हरैया सतघरवा के निजी कॉलेज में छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
Advertisement