सीएमओ ने एम्बुलेंस सेवाओं का निरीक्षण किया:कोहरे और खराब मौसम के मद्देनजर बलरामपुर में हुई जांच

7
Advertisement

बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिले में संचालित 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण कोहरे, खराब मौसम और संभावित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर किया गया। निरीक्षण के दौरान, एम्बुलेंस में उपलब्ध जीवन रक्षक उपकरणों, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर, फर्स्ट एड किट और कम्यूनिकेशन सिस्टम की जांच की गई। इसके साथ ही, एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता और सजगता का भी आकलन किया गया। सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए कि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया समय (रिस्पॉन्स टाइम) सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि मरीजों को समय पर उपचार सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के समय जनपद की एम्बुलेंस सेवाएं संतोषजनक पाई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोहरे और खराब मौसम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में एम्बुलेंस सेवाओं की सक्रियता और तत्परता बेहद महत्वपूर्ण है।
यहां भी पढ़े:  चन्दनपुर में भांभर केयर फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर:निजी हॉस्पिटल के साथ मिलकर सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ
Advertisement