दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के मिहिपुरवा ब्लॉक की चहलवा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। जी, मेरा नाम प्रीतम निषाद, ग्राम सभा चहलवा का प्रधान प्रतिनिधि हूँ। हमारी ग्राम सभा चहलवा की प्रधान आदरणीय श्रीमती रूणा निषाद जी हैं। उनके नेतृत्व में बड़े अच्छे और सुचारु रूप से कार्य हुए हैं। जैसे इंटरलॉकिंग का अगर देखा जाए तो 400 से 500 किलोमीटर के बीच इंटरलॉकिंग कार्य हुआ है। आरसीसी रोड लगभग 1 किलोमीटर तक बने हैं। और अंत्येष्टि स्थल भी बना है, सरकारी विद्यालय भी बना है, अमृत सरोवर भी बना है, और पंचायत भवन भी है जिस पर सुचारु रूप से कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा, हमारे दो गांव जो राजस्व ग्राम बने थे, उन गांवों में लगभग 90% लोगों को शौचालय भी दिए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत चहलवा में 765 शौचालय और 580 आवास दिए गए हैं। खरंजा का निर्माण कराया गया है, सोक पिट का निर्माण कराया गया है। अनेक कच्चे मार्गों का भी कार्य किया गया है। पुलिया का निर्माण भी हुआ है। कई ऐसे कार्य हुए हैं जो जनहित के लिए चल रहे हैं और समय-समय पर हम लोग स्वच्छता पर भी ध्यान देते रहते हैं। गांव में बैठकें भी की जाती हैं, खुली बैठकें भी आयोजित की जाती हैं। और कई प्रकार के काम हम लोग करते हैं। इसमें जैसे नाली का निर्माण भी लगभग हमें लगता है कि तीन से चार किलोमीटर तक हमने कराया है। काफी काम हुए हैं। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: मिहिपुरवा ब्लॉक की चहलवा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mihinpurwa(Bahraich) News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के मिहिपुरवा ब्लॉक की चहलवा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। जी, मेरा नाम प्रीतम निषाद, ग्राम सभा चहलवा का प्रधान प्रतिनिधि हूँ। हमारी ग्राम सभा चहलवा की प्रधान आदरणीय श्रीमती रूणा निषाद जी हैं। उनके नेतृत्व में बड़े अच्छे और सुचारु रूप से कार्य हुए हैं। जैसे इंटरलॉकिंग का अगर देखा जाए तो 400 से 500 किलोमीटर के बीच इंटरलॉकिंग कार्य हुआ है। आरसीसी रोड लगभग 1 किलोमीटर तक बने हैं। और अंत्येष्टि स्थल भी बना है, सरकारी विद्यालय भी बना है, अमृत सरोवर भी बना है, और पंचायत भवन भी है जिस पर सुचारु रूप से कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा, हमारे दो गांव जो राजस्व ग्राम बने थे, उन गांवों में लगभग 90% लोगों को शौचालय भी दिए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत चहलवा में 765 शौचालय और 580 आवास दिए गए हैं। खरंजा का निर्माण कराया गया है, सोक पिट का निर्माण कराया गया है। अनेक कच्चे मार्गों का भी कार्य किया गया है। पुलिया का निर्माण भी हुआ है। कई ऐसे कार्य हुए हैं जो जनहित के लिए चल रहे हैं और समय-समय पर हम लोग स्वच्छता पर भी ध्यान देते रहते हैं। गांव में बैठकें भी की जाती हैं, खुली बैठकें भी आयोजित की जाती हैं। और कई प्रकार के काम हम लोग करते हैं। इसमें जैसे नाली का निर्माण भी लगभग हमें लगता है कि तीन से चार किलोमीटर तक हमने कराया है। काफी काम हुए हैं। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































