बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 28 मरीजों ने अपना उपचार कराया। चिकित्सक डॉ. रितेश राव ने बताया कि मेले में आए अधिकांश मरीज अस्थमा से पीड़ित थे। इसके अतिरिक्त, बुखार, सर्दी, खांसी, हड्डी दर्द और दुर्घटना से संबंधित मामलों के मरीजों का भी इलाज किया गया। डॉ. रितेश राव ने भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए अस्थमा के मरीजों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य न होने पर घर से बाहर न निकलें, गर्म पानी पिएं और ठंड से बचाव करें, ताकि स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। जन आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए फार्मासिस्ट जितेंद्र नारायण, लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, स्टाफ नर्स कल्पना मिश्रा, वार्ड बॉय तेज प्रताप और स्वीपर रमजान अली उपस्थित रहे।









































