इटवा में 42 लाख बिजली बकाया जमा:कड़ाके की ठंड में 482 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन, पहले चरण का अंतिम सप्ताह

8
Advertisement

इटवा बिजली उपकेंद्र पर सोमवार को बिजली राहत योजना के तहत बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद लंबी कतारें देखी गईं। यह योजना के पहले चरण के अंतिम सप्ताह के शेष बचे दिनों में उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए थी। एसडीओ प्रथम राजकुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह राहत योजना चलाई जा रही है। योजना का प्रथम चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित है, जो अब अपने अंतिम सप्ताह में है। उन्होंने उपभोक्ताओं से शेष दिनों में अपना बकाया जमा करने का आह्वान किया। उपभोक्ता अपने नजदीकी उपकेंद्र या विद्युत वितरण उपखण्ड इटवा पर बिल जमा करा सकते हैं। सोमवार को बेलवा, इटवा, कठौतिया और खुनियांव क्षेत्रों में कुल 482 रजिस्ट्रेशन किए गए और लगभग 42 लाख रुपये का बकाया जमा कराया गया। इस दौरान एसडीओ राजकुमार यादव के साथ विवेक कुमार, सिद्धार्थ शंकर, अंकुश सिंह भदौरिया, अनूप यादव, राहुल भारती, मनोज शुक्ला, व्यासजी चतुर्वेदी और पवन यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  होरिलापुर स्कूल में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम:महिला सुरक्षा, साइबर अपराध पर छात्रों को किया जागरूक
Advertisement