रिपोर्ट – रमेश चंद्र
एम एन टी न्यूज़ जिला संवाददाता बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश से अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामाकांत के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार व पुलिस बल साथ कस्बा रुधौली में पैदल गस्त किया माता रानी के बने पंडाल का निरीक्षण किया सुरक्षा की दृष्टिगत बालू पानी अग्निशामक यंत्र आदि की समुचित व्यवस्था रखने हेतु आयोजको ने बताया गया।जिसमें थाना रूधौली के Si उपेन्द्र शर्मा,Si अजय भारती,Si जय प्रकाश मिश्र ,HC संतोष यादव HC धीरेन्द्र दुबे,HC रणजीत सिंह, HC दीनानाथ,HC सुनील दत्त सरोज, कांस्टेबल अंकित राय, कांस्टेबल राजू यादव,कांस्टेबल ऋतिक कुमार, कांस्टेबल पंचदेव प्रसाद, कांस्टेबल पंकज प्रजापति आदि लोग रहे शामिल