मथुरा: सिपाही की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पानी में फंसी कार से बुजुर्ग को निकाला

5
Advertisement

मथुरा जनपद में ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही की सूझबूझ के चलते आज मंगलवार मथुरा में एक बड़ा हादसा टल गया। बारिश के कारण नए बस स्टैंड पुल के नीचे काफी पानी भर गया था, जिसके चलते एक कार सवार मुश्किल में फँस गया।

घटना तब हुई जब एक कार सवार ने अपनी गाड़ी को भरे हुए पानी में उतार दिया। गाड़ी पुल के नीचे गहरे पानी में जाकर फँस गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने खतरे को भाँपते हुए तुरंत कार्रवाई की। सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए कार का गेट खोला और अंदर फँसे बुजुर्ग कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।सिपाही की इस बहादुरी और समय पर लिए गए सही फैसले की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement