सिद्धार्थनगर: तेतरी-सोहास मार्ग पर फिर हादसा, मुर्गी लदी पिकअप पलटने से खलासी की मौके पे मौत,जबकि चालक गंभीर रूप से घायल

3
Advertisement

जनपद सिद्धार्थनगर में “डेथ वारंट” के नाम से कुख्यात हो चुके तेतरी-सोहास मार्ग पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। उसका बाजार थाना क्षेत्र के सोहास दरमियानी टोला फुलवरिया के पास (सोतीया डांडी डबल मोड़) मुर्गी से लदी एक पिकअप पलट गई, जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: परतावल में भक्ति और उत्साह के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सकुशल संपन्न

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खलासी की जान चली गई। घायल चालक को तत्काल सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

राहगीरों और ग्रामीणों ने इस जिग-जैग वाली सड़क को इंसानी जान लेने वाला बताया है। उनका कहना है कि यह मार्ग ‘डेथ वारंट’ साबित हो चुका है, बावजूद इसके सोहास-तेतरी सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में खेत में मिला ड्रोन कैमरा: पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शुरू

स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उनका सवाल है कि यह खतरनाक सड़क अभी और कितनी जानें लेगी, क्योंकि प्रशासन लगातार अंजान बना हुआ है।

Advertisement