महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-मेहबर मार्ग पर स्थित एक बिना रेलिंग की पुलिया एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया के पास बने गड्ढे में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में घायल युवक की पहचान धर्मौली निवासी आकाश यादव (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल आकाश यादव को गड्ढे से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा। वहां, डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।
दो लोगों की हो चुकी है मौत, शिकायतें हुईं अनसुनी
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया काफी समय से खतरनाक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी जगह पर पहले भी दो लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन देवीपुर और मेहबर के ग्रामीणों की बार-बार की गई शिकायतों पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के आसपास झाड़-झंकार इतनी बढ़ गई है कि टूटी हुई रेलिंग भी दिखाई नहीं देती, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर वे किसी और बड़े हादसे का इंतजार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने पुलिया की रेलिंग तुरंत बनवाने और आसपास की सफाई कराने की मांग की है।