श्रावस्ती जिले के फत्तूपुर तनाज़ा गांव में मंगलवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक पशुओं के लिए चारा काट रहा था।
मृतक की पहचान अमरनाथ यादव पुत्र रिखी राम के रूप में हुई है, जो गांव के ही निवासी थे। वे अपने पशुओं के लिए चारा काट रहे थे, तभी अचानक बिजली गिर गई।
बिजली की चपेट में आने से अमरनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नवीन मॉर्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।