श्रावस्ती। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश धर दूबे, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जिला कारागार श्रावस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और जेल अधीक्षक को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण दल ने रसोई घर, खाद्यान्न स्टोर और पुरुष बैरक का जायजा लिया। जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को विशेष रूप से निर्देशित किया कि कारागार में बंदियों के बीच जाति या धर्म आधारित किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। श्रावस्ती जिला जेल का संचालन हाल ही में शुरू हुआ है। जेल शुरू होने के बाद बहराइच जेल से पहले दिन 20 कैदियों को श्रावस्ती जेल में स्थानांतरित किया गया था। प्रशासन ने बताया था कि बाकी कैदियों को भी तीन चरणों में यहां लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती जेल के शुभारंभ से पहले जिले के लगभग ढाई सौ कैदी विभिन्न मामलों में बहराइच जेल में सजा काट रहे थे। श्रावस्ती जेल के शुरू होने से बहराइच जेल पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार काफी कम हो गया है। इसके अलावा, श्रावस्ती जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का भी निर्माण किया गया है।












































