ग्राम वाणी ने बलरामपुर में जिला उद्यमिता सम्मेलन किया:डिजिटल सशक्तिकरण से महिला उद्यमिता को बढ़ावा

8
ग्राम वाणी ने बलरामपुर में जिला उद्यमिता सम्मेलन किया:डिजिटल सशक्तिकरण से महिला उद्यमिता को बढ़ावा
Advertisement

ग्राम वाणी संस्था ने ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल सशक्तिकरण से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से W4P (वर्क फॉर प्रोग्रेस) कार्यक्रम के तहत “उद्यमी वाणी” डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इसी क्रम में, संस्था ने 30 अक्टूबर 2025 को बलरामपुर में एक जिला उद्यमिता सम्मेलन (DEC) का आयोजन किया। यह पहल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, भदोही, बलरामपुर, श्रावस्ती और झांसी जिलों में संचालित की जा रही है। इसका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को जानकारी, प्रशिक्षण और प्रेरणा प्रदान कर स्थायी आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है। “उद्यमी वाणी” प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिला उद्यमियों को डिजिटल रूप से जोड़ा जा रहा है, जिससे वे अपने अनुभव, चुनौतियाँ और सफलताओं को साझा कर सकें। यह पहल महिलाओं को तकनीक का प्रभावी उपयोग सिखाकर उनके व्यवसाय को नई दिशा देने में सहायक है। बलरामपुर में आयोजित जिला उद्यमिता सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमिता विकास और आजीविका से जुड़े हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना तथा महिला उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में ग्राम वाणी के उत्तर प्रदेश स्टेट हेड सनी श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था तकनीक के माध्यम से महिलाओं को उद्यमिता की दिशा में सशक्त बना रही है, जिसका लक्ष्य हर व्यक्ति तक तकनीक की पहुँच सुनिश्चित करना है। RSETI निदेशक पंकज वर्मा ने युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। NRLM जिला मिशन प्रबंधक अखिलेश मौर्य ने महिलाओं के लिए नए रोजगार अवसरों पर बल दिया, जबकि BDO बलरामपुर सदर मनोज कुमार ने सरकारी योजनाओं को महिलाओं तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस सम्मेलन में TEAS, पंचशील संस्था, GBKS और अन्य स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कई महिला उद्यमी उपस्थित रहीं। ग्राम वाणी का मानना है कि समाज के हर वर्ग तक तकनीक की पहुँच होने पर ही वास्तविक विकास संभव है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 1200 से अधिक महिलाओं को मिला प्रशिक्षण:पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत आत्मरक्षा, सुरक्षा व जागरूकता सिखाई
Advertisement