बहराइच में कोडिन सीरप की बड़ी खेप जब्त: 28 शीशी सीरप के साथ एक गिरफ्तार, 3.885 किलो वजन – Nanpara News

3
Advertisement

बहराइच पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 29 नवंबर 2025 को शाम 5:10 बजे पिज्जा खा लो गली, राहुल पैलेस के आगे पतंजलि गली स्थित एक दुकान से नीरज कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 28 शीशी कोडिन युक्त ANREX कफ सीरप बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 3.885 किलोग्राम है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, रमेश सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक शेखर प्रसाद साहनी, कांस्टेबल संदीप चौहान और कांस्टेबल अभिषेक सिंह शामिल थे। आरोपी नीरज कुमार दीक्षित सरैया, थाना ईसानगर, जनपद खीरी का निवासी है। इस बरामदगी और गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय थाने में मु0अ0सं0 342/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट और धारा 278 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद, नीरज कुमार दीक्षित को पेशी के लिए माननीय न्यायालय सदर बहराइच भेजा गया है।
यहां भी पढ़े:  उतरौला में रुक-रुककर दिनभर जाम:बारात के काफिलों और अवैध पार्किंग से यातायात हो रही बाधित
Advertisement