सिद्धार्थनगर में मिशन शक्ति के तहत बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित:डुमरियागंज पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई

4
Advertisement

मिशन शक्ति अभियान के तहत डुमरियागंज पुलिस ने शनिवार को ग्राम भरवटिया मुस्तकहम में ‘बहू-बेटी सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना था जो पुलिस थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं। प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व में गठित मिशन शक्ति टीम ने सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को अपराधों से बचाव के उपाय बताए और उन्हें सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। टीम ने उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी थानों में स्थापित ‘मिशन शक्ति केंद्र’ के बारे में भी जानकारी दी, जहाँ वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत, टीम ने महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। इनमें 1090 वूमेंस पावर लाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड केयर लाइन और 1930 साइबर हेल्पलाइन प्रमुख थे। साथ ही, महिलाओं को नए कानूनों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इरशाद अहमद, आशा बहू सुमन देवी, आंगनबाड़ी नंदनी, सोनी और एएनएम तारामती सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मिशन शक्ति टीम में महिला उपनिरीक्षक मीरा वर्मा, जो महिला रिपोर्टिंग चौकी की प्रभारी हैं, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  सिसवा चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू: प्रथम तौल कराने वाले किसानों को शॉल-माला पहनाकर किया गया सम्मानित - Siswa(Maharajganj) News
Advertisement