गिलौला में SIR फॉर्म भरवाने पर की अहम बैठक:बूथ अध्यक्षों को प्रक्रिया समझाकर 4 दिसंबर तक भरने का निर्देश

3
Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) ने श्रावस्ती के गिलौला ब्लॉक अंतर्गत खड़ैला कमलाभारी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक पार्टी के SIR अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों को SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाने के लिए बुलाई गई थी। बैठक का आयोजन मोहम्मद बकरीदी ने किया था। इसमें समाजवादी पार्टी श्रावस्ती के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव और पूर्व विधायक असलम राईनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बूथ अध्यक्षों ने नेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूर्व विधायक असलम राईनी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि SIR फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तय की गई है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने गांवों में जाकर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से वोटर लिस्ट की जांच करें और उसी के आधार पर SIR फॉर्म भरवाएं। राईनी ने जोर दिया कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति फॉर्म भरने से छूटना नहीं चाहिए। पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने भी कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय रहने की अपील की। इस बैठक में बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान SIR अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह:एक युवक गंभीर रूप से घायल, बहराइच रेफर
Advertisement