बहराइच में बैट्री कार-बाइक की टक्कर: एक युवक गंभीर घायल, पुलिस कर रही कार्रवाई – Shivpur(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच में रविवार दोपहर एक बैट्री कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज पेट्रोल पंप के पास दोपहर करीब 1 बजे हुई। एक तेज रफ्तार बैट्री कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में नानपारा क्षेत्र के भग्गापुरवा गांव निवासी फैसल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फैसल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  पिता के सामने बेटी की सड़क हादसे में मौत:इटवा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती, चालक भागा
Advertisement