आज गणेशपुर मंडल के खीरीघाट में ‘मन की बात’ कार्यक्रम और विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मतदाता सत्यापन पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से समय पर मतदाता फॉर्म जमा करने की अपील भी की गई, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन किया जा सके। इस कार्यक्रम में बस्ती के पूर्व सांसद श्री हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गणेशपुर मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री बलवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक श्री गोविंद राजभर, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुमन सिंह, श्री प्रमोद पांडे, बस्ती सदर के ब्लॉक प्रमुख श्री राकेश श्रीवास्तव और श्री सुरेंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंडल बैठक का संचालन महामंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने किया। मंडल उपाध्यक्ष संजय चौरसिया, मंडल मंत्री मनोज राजभर, बूथ प्रियंका गौतम, शकुंतला जी (सहसंयोजी), समस्त बूथों के बीएलओ और बूथ अध्यक्ष गण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।









































