कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, एक घायल:भवानीगंज के श्यामपुर चौराहे पर हुआ हादसा

4
Advertisement

भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग पर स्थित श्यामपुर चौराहे पर हुई। घायल की पहचान अल्लापुर बिथरिया निवासी धर्मेंद्र (लगभग 30 वर्ष) पुत्र मनिराम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल धर्मेंद्र को बेंवा अस्पताल भेजा, जहां समाचार लिखे जाने तक उनका इलाज जारी था। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस का यातायात माह में जागरूकता अभियान:स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए
Advertisement