भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के बेनीनगर गांव में रविवार शाम एक दुधारू भैंस की सर्पदंश से मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक किसान को हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। यह घटना धान की कटाई के व्यस्त मौसम में हुई। बेनीनगर गांव निवासी किसान सहदेव पुत्र बदलू ने बताया कि शनिवार शाम उनकी भैंस गांव के पूरब स्थित सिवान में घास चर रही थी। परिवार के सदस्य धान की कटाई में व्यस्त थे, तभी अचानक भैंस उछलते हुए भागी और कुछ ही देर में गिरकर तड़पने लगी। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी। सहदेव के अनुसार, भैंस के अगले बाएं पैर पर सांप के काटने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। इसके अतिरिक्त, भैंस का मुंह और थन काला पड़ गया था, जिससे जहरीले सर्प के काटने की पुष्टि हुई। यह भैंस दूध देती थी, जिससे किसान परिवार को दोहरा नुकसान हुआ है। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी भनवापुर, डॉ. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भैंस की मौत के कारणों की पुष्टि और आवश्यक प्रक्रिया के लिए विभाग के स्टाफ को भेजकर मौके पर जांच कराई जा रही है।
दुधारू भैंस की सर्पदंश से मौत:खेत में घास चरते समय हुई घटना, किसान को हजारों का नुकसान
भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के बेनीनगर गांव में रविवार शाम एक दुधारू भैंस की सर्पदंश से मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक किसान को हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। यह घटना धान की कटाई के व्यस्त मौसम में हुई। बेनीनगर गांव निवासी किसान सहदेव पुत्र बदलू ने बताया कि शनिवार शाम उनकी भैंस गांव के पूरब स्थित सिवान में घास चर रही थी। परिवार के सदस्य धान की कटाई में व्यस्त थे, तभी अचानक भैंस उछलते हुए भागी और कुछ ही देर में गिरकर तड़पने लगी। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी। सहदेव के अनुसार, भैंस के अगले बाएं पैर पर सांप के काटने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। इसके अतिरिक्त, भैंस का मुंह और थन काला पड़ गया था, जिससे जहरीले सर्प के काटने की पुष्टि हुई। यह भैंस दूध देती थी, जिससे किसान परिवार को दोहरा नुकसान हुआ है। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी भनवापुर, डॉ. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भैंस की मौत के कारणों की पुष्टि और आवश्यक प्रक्रिया के लिए विभाग के स्टाफ को भेजकर मौके पर जांच कराई जा रही है।









































