इटवा में विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा आयोजित:इंटर कॉलेज में दो पालियों में हुई, सैकड़ों छात्र शामिल

4
Advertisement

इटवा नगर पंचायत के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में रविवार को विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में इटवा, खुनियांव और बढ़नी क्षेत्रों के कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्रों ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत कुल 587 बालिकाओं में से 154 उपस्थित रहीं। वहीं, पंजीकृत 345 बालकों में से 91 ने परीक्षा दी। विद्याज्ञान के पर्यवेक्षक राजीव त्यागी के नेतृत्व में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि विद्या ज्ञान की प्रवेश परीक्षा दोनों पालियों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान कक्ष निरीक्षक के रूप में ज्ञानदेव मौर्या, दिनेश दुबे, धर्मेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  नानपारा में आशा कार्यकर्ताओं ने CHC पर ताला लगाया:मानदेय न मिलने से स्वास्थ्य सेवाएं ठप, मरीज परेशान
Advertisement