कोहरगड्डी में जागरूकता की नई पहल:प्रधान और बीएलओ ने घर-घर भरवाए एसआईआर फॉर्म

4
Advertisement

विकासखंड पचपेड़वा की ग्राम पंचायत कोहरगड्डी में रविवार को विशेष एस.आई.आर. (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान नीलम थारू के नेतृत्व और बी.एल.ओ. दानबहादुर के मार्गदर्शन में इस अभियान ने ग्रामीणों को सरकारी दस्तावेजों के महत्व और सूचना अद्यतन की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया। यह अभियान सुबह से शुरू हुआ, जिसमें सफाईकर्मी और पंचायत टीम ने घर-घर जाकर उन परिवारों की पहचान की जिनके एसआईआर फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए थे। टीम ने ऐसे परिवारों को विद्यालय परिसर या पंचायत भवन पर बुलाकर तुरंत उनके फॉर्म भरवाए। प्रधान नीलम थारू ने मौके पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों को एसआईआर फॉर्म की अहमियत समझाई। उन्होंने बताया कि यह फॉर्म भविष्य की सरकारी योजनाओं, पहचान सत्यापन, मतदाता सूची संशोधन और विकास कार्यों के पारदर्शी संचालन के लिए महत्वपूर्ण है। अभियान के दौरान बी.एल.ओ. दानबहादुर की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही। उन्होंने फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या न हो। जानकारी के अभाव में जो लोग अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे, उन्हें भी इस पहल के माध्यम से पूरी सहायता प्रदान की गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल सरकारी सुविधाएं उन तक आसानी से पहुंचेंगी, बल्कि उन्हें सरकारी प्रक्रियाओं के बारे में सही जानकारी भी मिली है। कोहरगड्डी ग्राम पंचायत में चलाया गया यह अभियान जागरूकता और सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
यहां भी पढ़े:  नासिरगंज चौराहे पर कूड़े का ढेर, बदबू से लोग परेशान:श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक में ग्रामीणों ने लगाई सफाई की गुहार
Advertisement