ASP ने इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया:श्रावस्ती के सोन पथरी बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की गश्त

5
Advertisement

श्रावस्ती में ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने थाना सिरसिया क्षेत्र के सोन पथरी बॉर्डर पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ पैदल गश्त की। गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, आवागमन मार्गों, संवेदनशील स्थलों और सुरक्षा बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस और एसएसबी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तम ने सीमा पर तैनात जवानों को अवैध आवागमन, तस्करी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सतर्क रहकर ड्यूटी करने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया। श्रावस्ती पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यहां भी पढ़े:  रामपुर धोबिया मंदिर में मानसपाठ, विशाल भंडारे का आयोजन: उत्तम स्वास्थ्य और धर्म जागरण के उद्देश्य से संपन्न हुआ कार्यक्रम - Majha Dariyaburd(Nanpara) News
Advertisement