बलरामपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरवासियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आदर्श नगरपालिका परिषद ने अलाव जलाने की व्यापक व्यवस्था की है। पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने नगर के सभी 25 वार्डों के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने हेतु संबंधित कर्मचारियों को आदेश जारी किए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि वर्तमान में नगर के 16 प्रमुख स्थानों पर पहले से ही अलाव जलाए जा रहे हैं। अब इसके अतिरिक्त सभी वार्डों के प्रमुख स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस पहल का उद्देश्य आमजन, राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाना है। जिन प्रमुख स्थानों पर अब अलाव जलाए जाएंगे, उनमें भगवतीगंज मस्जिद के पास, तुलसीपार्क, वाल्मीकि मोहल्ला (परमजीत सिंह के घर के पास), कलवा दक्षिणी, विंध्यवासिनी मंदिर, नई बस्ती (पुल्लूर के घर के पास), विष्णुपुर रिजर्व, सरदार होटल के पीछे, पहलवारा (ननकू सिंह के घर के पीछे), अचलापुर (लल्ला चौहान के घर के पास), गदुरहवा दक्षिणी कमानी चौराहा, भगवती गंगोत्री, राधा कृष्ण मंदिर, टेढ़ी बाजार, समय माता मंदिर के पास, नौशहरा रानी धर्मशाला, खलवा उत्तरी, विनायक खाता के पास, अंधियारी बाग व अंधियारी बाग चौराहा, बस स्टेशन वार्ड, पुत्तन होटल के पास, अस्पताल वार्ड, यतीमखाना मस्जिद के पास, पूरब टोला, पूर्वी भंडार खाना चौराहा, नई बाजार उत्तरी, मेजर चौराहा, नगर पालिका वार्ड, सराय फाटक शिव मंदिर, नई बाजार दक्षिणी, पांडा ओला, चूड़ी मार्केट, सब्जी मंडी वार्ड, चौक बाजार, गोविंद बाग, जमा मस्जिद के पास, पूरब टोला पश्चिम, काली माता मंदिर डेवढ़ी, बलूह कालिया मस्जिद, गदुरहवा उत्तरी, रहमुल्ला शाह बाबा मजार, पुरानी बाजार तथा साहू शिवाला आदि स्थान शामिल हैं।इसके अलावा, महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल, रैनबसेरा, अंबेडकर चौराहा, भगवतीगंज, बलरामपुर रेलवे स्टेशन, झारखंडी मंदिर, बड़ी इमली, काली थान चौराहा, बस स्टेशन, झारखंडी रेलवे स्टेशन, काजू होटल, वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज चौराहा, नहर बालागंज मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी लगातार अलाव जलाए जा रहे हैं। नगरपालिका प्रशासन ने ठंड के मौसम में इस व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने का आश्वासन दिया है, जिससे नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बलरामपुर में 25 वार्डों में अलाव की व्यवस्था:नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने दिए निर्देश
बलरामपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरवासियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आदर्श नगरपालिका परिषद ने अलाव जलाने की व्यापक व्यवस्था की है। पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने नगर के सभी 25 वार्डों के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने हेतु संबंधित कर्मचारियों को आदेश जारी किए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि वर्तमान में नगर के 16 प्रमुख स्थानों पर पहले से ही अलाव जलाए जा रहे हैं। अब इसके अतिरिक्त सभी वार्डों के प्रमुख स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस पहल का उद्देश्य आमजन, राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाना है। जिन प्रमुख स्थानों पर अब अलाव जलाए जाएंगे, उनमें भगवतीगंज मस्जिद के पास, तुलसीपार्क, वाल्मीकि मोहल्ला (परमजीत सिंह के घर के पास), कलवा दक्षिणी, विंध्यवासिनी मंदिर, नई बस्ती (पुल्लूर के घर के पास), विष्णुपुर रिजर्व, सरदार होटल के पीछे, पहलवारा (ननकू सिंह के घर के पीछे), अचलापुर (लल्ला चौहान के घर के पास), गदुरहवा दक्षिणी कमानी चौराहा, भगवती गंगोत्री, राधा कृष्ण मंदिर, टेढ़ी बाजार, समय माता मंदिर के पास, नौशहरा रानी धर्मशाला, खलवा उत्तरी, विनायक खाता के पास, अंधियारी बाग व अंधियारी बाग चौराहा, बस स्टेशन वार्ड, पुत्तन होटल के पास, अस्पताल वार्ड, यतीमखाना मस्जिद के पास, पूरब टोला, पूर्वी भंडार खाना चौराहा, नई बाजार उत्तरी, मेजर चौराहा, नगर पालिका वार्ड, सराय फाटक शिव मंदिर, नई बाजार दक्षिणी, पांडा ओला, चूड़ी मार्केट, सब्जी मंडी वार्ड, चौक बाजार, गोविंद बाग, जमा मस्जिद के पास, पूरब टोला पश्चिम, काली माता मंदिर डेवढ़ी, बलूह कालिया मस्जिद, गदुरहवा उत्तरी, रहमुल्ला शाह बाबा मजार, पुरानी बाजार तथा साहू शिवाला आदि स्थान शामिल हैं।इसके अलावा, महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल, रैनबसेरा, अंबेडकर चौराहा, भगवतीगंज, बलरामपुर रेलवे स्टेशन, झारखंडी मंदिर, बड़ी इमली, काली थान चौराहा, बस स्टेशन, झारखंडी रेलवे स्टेशन, काजू होटल, वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज चौराहा, नहर बालागंज मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी लगातार अलाव जलाए जा रहे हैं। नगरपालिका प्रशासन ने ठंड के मौसम में इस व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने का आश्वासन दिया है, जिससे नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।








































