बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के अंदर सेल्समैन का शव फंदे से लटका मिला। यह घटना जगदीशपुर चौराहे के पास बस्ती-कांटे मार्ग पर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान में हुई। सोमवार सुबह दुकान न खुलने और सेल्समैन का फोन न उठने पर घटना का पता चला। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के नेनुआ गांव निवासी भरतलाल सिंह (पुत्र विजय सिंह) के रूप में हुई है। भरतलाल लगभग छह दिन पहले ही इस दुकान पर सेल्समैन के तौर पर काम करने आया था। रविवार रात को वह दुकान में ही रुका था। सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे दुकान के मैनेजर जयप्रकाश जायसवाल (निवासी गजपत, महराजगंज) ने बिक्री की जानकारी लेने के लिए भरतलाल को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। मैनेजर ने पड़ोस के एक कारोबारी से पूछताछ की, जिससे पता चला कि दुकान अंदर से बंद है। किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव को घटना से अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर दुकान का ताला तुड़वाया। अंदर भरतलाल का शव फंदे से लटका मिला। तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुकान के मालिक गोरखपुर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह बताए जा रहे हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि वे मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।








































