श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जंगल से लकड़ी चोरी कर काटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी भी बरामद की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद उत्तम के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्राम रामपुर बंधा में बताए गए स्थान पर दबिश दी। वहां एक व्यक्ति को जंगल से चोरी कर लकड़ी काटते और छुपाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताया। उसने जंगल से लकड़ी चोरी कर काटने और बेचने का काम करना स्वीकार किया। टीम ने आरोपी के कब्जे से छह बोटा सागौन की लकड़ी, छह बोटा शाखू की लकड़ी, एक बोटा शीशम की लकड़ी और अट्ठाइस शाखू के बाजू बरामद किए। बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया में मुकदमा अपराध संख्या 359/25 धारा 303 उपधारा 2 और 317 उपधारा 2 भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय भिनगा भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जंगल की अवैध कटाई और लकड़ी चोरी के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Home उत्तर प्रदेश सिरसिया में लकड़ी चोर गिरफ्तार:पुलिस-वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा...









































